स्थानीय पंचायत समिति परिसर में विद्यार्थी मित्र शिक्षकों की अध्यक्षता में कुभंनाथ सिद्ध आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी 13 जून को बीकानेर में निदेशालय पर अनिश्चितकालीन घेराव करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षक शिवभगवान रूहेला ने बताया कि पिछले 7-8 सालों से सरकारी स्कूलों में अलग मानदेय पर कार्यरत विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नही देने पर विद्यार्थी मित्र शिक्षकों द्वारा मजबूर होकर आगामी 13 जून को बीकानेर निदेशालय का घेराव किया जाएगा।
तहसील अध्यक्ष कालूराम बीरडा ने विद्यार्थी मित्र शिक्षकों से आव्हान किया है आगामी 13 जून को बीकानेर महापडाव में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाए। इस मौके पर पवन पारीक, राकेश भामू, गंगाधर बिरडा, गणेश गोदारा, अन्नाराम नायक, हीरालाल, पूर्णराम, मालनाथ, सुमित्रा गोदारा, शारदा, सरोज गोदारा, मोहन, जितेन्द्र, हसंराज, मनोज, ओमप्रकाश, शंकरलाल कुम्हार, परमेश्वरलाल सहित अनेक विद्यार्थी मित्र शिक्षक मौजूद थे।