
नगरपरिषद की कार्यवाहक आयुक्त पूजा शर्मा ने गुरूवार दोपहर को नये बस स्टैण्ड पर सुविधाओं का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नये बस स्टेण्ड को शुरू करने के बाद से यहां पर सुविधाओ के अभाव की शिकायतें मिलने के बाद दोपहर को नगर परिषद की कार्यवाहक आयुक्त पुजा शर्मा ने बस स्टेण्ड के शौचालयों की सफाई करने व विद्यूत व्यवस्था एवं खिड़कियों व दरवाजों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
शौचालयो में गन्दगी देखकर अधिकारी ने सफाई कर्मियो क ो शुक्रवार सुबह तक सफाई करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मीयो से मिलकर बस स्टेण्ड की सुविधाओ के सन्दर्भ में चर्चा की। इस मौके पर नगर परिषद के अखिलेश पारिक, व पवन कुमार शर्मा उपस्थित थे।