समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अरूण चतुवैदी ने शुक्रवार शाम को ग्राम गुलेरिया पहुच कर सुने अभाव अभियोग । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आठवे दिन ग्राम रणधीसर ,आबसर ,हरासर ,राजियासर मीठा में सुने अभाव अभियोग । ग्राम राजियासर में ग्रामीणो की शिकायत पर बडा एक्सन लेते हुए समाजिक न्याय मंत्री अरूण चतुवेदी ने ग्रामसेवक को निलम्बत करने के आदेश दिये। ग्रामीणो की चोपाल पर जनसुनवाई के दौरान पानी, राशन डिलर के आलावा नरेगा की शिकायत सामने आई ।
ग्राम गुलेरिया में ग्रामीण महिलाओ मंत्री को शिकायत की गांव की गुवाड में शराब की दो दुकाने होने से लोगो को भारी परेशानी होरही है । जिस पर कार्यवाही करते मंत्री ने थानाधिकारी को बुलाकर शराब ठेका की जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिये । राजियासर मीठा सरपंच द्वारा दिया गया चैक डीसओनी होने की शिकायत पर कार्यवाही करने के आदेश दिये । विघायक खेमाराम मेघवाल ने समाज कल्याण छात्रावास की बिल्डग जर्जर अव्यस्था में है नए भवन के निमार्ण की मांग की ।
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुवेदी ने पत्रकारो से मुताखिब होते हुए कहा अधिकारी अपने कर्तव्य को निष्टा पूर्व अपने कार्य को अनजाम देकर लोगो को राहत देवे । सरकार एवं अधिकारियो घ्येय एक लोगो को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओ का लाम आमजन को मिले । उन्होने बताया कि एक विकलाग व्यक्ति पेशन मोके बना कर राहत दी अतिक्रमण हटाने राशन डीलर ,की शिकायत पर कार्यवाही करने आदेश दिये है। चतुर्वेदी के दौरे के साथ विधायक राजकुमार रिंणवा ,सुजानगढ के विधायक खेमाराम मेघवाल ,अरूण चतुर्र्वेदी के निजी सचिव एवं शासन सचिव मनजीत सिंह सहित आला अधिकारी मोजूद थे ।