
शहीद विनोद कटेवा भारत गैस सर्विस के प्रांगण में शहीद विनोद कटेवा का शहीदी दिवस मनाया गया। ललित कुमार, कृष्णकुमार, शंकरलाल शर्मा, महेश कुमार, पालाराम, भरतसिंह, दीपाराम, भवानीशंकर मिश्रा ने शहीद विनोद कटेवा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। इस मौके पर ललित कुमार ने बताया कि शहीद विनोद कटेवा ने 13 जून 1999 को कारगील युद्ध के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। वक्त्ताओं ने शहीद को याद करते हुए उनके समर्पण, देश भक्ति का जज्बा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया।