सुजानगढ़ के इस्लामी शिक्षा केन्द्र जामिया हासमिया अहले-सुन्नत के 14 वें सालाना ईजलास व जलसे की तैयारी व व्यवस्थाओं को लेकर जामिया परिसर में सैयद जहूर अली अशरफी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस में बताया गया कि 10 जून मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अरबी व पारसी के सुप्रसिद्ध विद्वान डा. हसन रजा खाँ पटना, हरियाणा के मुफ्ती मुहम्मद इसाक, कोटा के अल्लामा फजले हक रिज्वी, जोधपुर के मौलाना आलमगीर, अजमेर के बशीरूल कादरी, ताहिर हुसैन मिस्बाही, खुर्शीद अहमद अशरफी, पाली के मुहम्मद शरीफ, मुहम्मद सईद सहित देशभर से अनेक मुस्लिम विद्वान शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु आवास भोजन जल विद्युत, प्रचार प्रसार, स्टेज, पंडाल आदि का उतरदायित्व अंजुमन गुलशने गरीब नवाज कमेटी , अंजुमन फैजामे गरीब नवाज, अंजूमन फैजाने रजा मुस्लिम युवा जमाअत तालीये इमदाद कमेटी आदि को सौंपा गया। बाद नमाजे ईशा जामिआ से इस वर्ष कुरान हिफज करने वाले एवं कारी इजरात की दस्तार वन्दी कर उन्हे सनद प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर लाडनूं शहर के काजी मोहम्मद अयूब, काजी ए शहर मोहम्मद आरिफ, अहमद सैन खींची अब्दुल सलाम, मसऊदुज्जमा, रमजान राव, अनवर राईन, इकबाल मौलानी, अख्तर अगवान विभिन्न मदरसों व मस्जिदों के उलमाए किराम उपस्थित थे।