दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय को दो सौ बैड क्रमोन्नत करने एवं मातृ शिशु कल्याण केन्द्र को शुरू करने की मांग की है। गिलाण ने पत्र में लिखा है कि जिले के सबसे बड़े बसे में 100 बैड का एक मात्र राजकीय चिकित्सालय होने से यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 100 बैड के चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की कमी के कारण मरीजों को मजबूरन निजी चिकित्सालयों का रूख करना पड़ता है।
जो उनके लिए आर्थिक बोझ के साथ ही कष्टदायी होता है। पत्र में लिखा है कि सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के इस सबसे बड़े चिकित्सालय को दो सौ बैड तक क्रमोन्नत करने के साथ ही इसमें चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्त कर आमजन को राहत पंहूचाई जावे। पत्र में फतेहपुरिया मातृ शिशु कल्याण केन्द्र को फिर से शुरू करने की भी मांग की गई है। पत्र की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री को भेजी गई है।