गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

Growing baby Conservation Society

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की स्थानीय शाखा की नया बास स्थित राम भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी ने कहा कि अनचाहे गर्भ समापन की प्रदत छूट एवं दो सन्तानों के सरकारी कानून के कारण भ्रुण हत्याओं को बढ़ावा मिल रहा है और कन्याओं का अनुपात निरन्तर गिरता जा रहा है। तिवाड़ी ने बताया कि अहिंसा का पुजारी कहे जाने वाले देश में रोजाना 14 हजार गर्भस्थ शिशुओं की माता की कोख में ही हत्या कर दी जाती है।

उन्होने सामाजिक अराजकता व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को कन्या भ्रुण हत्या से उत्पन्न समस्या बताते हुए कहा कि इस बारे में शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मण्डल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर कानून में संशोधन कर इसे और सख्त बनाने की मांग करेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष करणीदान मंत्री ने बताया कि आगामी 6 जुलाई को उतरांचल के ऋषिकेश स्थित स्वर्गाश्रम के गीता भवन में जनजागरण रैली निकाली जायेगी। जिसमें 12 प्रान्तों के प्रतिनिधियों के पंहूचने की उम्मीद है। पूसाराम चन्देलिया, दाऊलाल त्रिवेदी, मदनलाल सोनी, यशोदा माटोलिया, चन्द्रप्रभा सोनी, नरेन्द्रसिंह भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here