
क्रय विक्रय सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी गई मुंगफली का अटका भुगतान शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। मुख्य व्यवस्थापक करणीसिंह ने बताया कि गुरूवार रात्री को 24 फरवरी का भुगतान 59 किसानों को तीन करोड़ सत्ताईस लाख रूपये कर दिया है। शुक्रवार को 49 किसानों को 25 फरवरी से 27 फरवरी तक की खरीद का भुगतान दो करोड़ पैंतालिस लाख रूपये का किया गया है। पिछले तीन दिनों से राजफैड, सहकारिता व चूरू कॉपरेटिव बैंक के उच्चाधिकारी यहां डेरा डालकर किसानों की समस्या का समाधान करने में जुटे हुए थे।