मूंगफली खरीद में एक करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज

Groundnut

स्थानीय क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा समर्थन मूल्यो पर खरीदी गई मूंगफली में एक करोड के घपले का आरोप मुख्य व्यवस्थापक करणी सिंह ने तात्कालीन व्यवस्थापक व सेलसमेन पर लगाया है। पुलिस सूत्राों के अनुसार क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के व्यवस्थापक करणीसिंह ने एक रिपोर्ट दी कि गत 29 नवम्बर से 9 मार्च 2014 तक खरीद गई मूगफली में 3 लाख 91 हजार 797 मूगफली की बोरी क्रय की गई की थी लेकिन गोदाम में 3 लाख 87हजार 576 बोरी ही जमा करवाई गई।

वेयर हाऊस में जमा हुई बोरिया वजन कम था। करणी सिंह ने आरोप लगाया है कि तात्कालीन मुख्य व्यवस्थापक राजेश खीचड, सेल्समैन सूरजाराम लेघा पर एक करोड एक लाख पेतंालिस हजार रूपये की राशी का गबन करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here