राजकीय चिकित्सालय में रोगी निदान जांच उपकरणो का उद्धाटन

Government hospital

विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि रोगियो को बेहत्तर सेवाए चिकित्सक दे ताकी दुर दराज से आने वाले मरिजो को सरकारी सेवाओ का लाभा मिल सके । मेघवाल सोमवार को राजकीय चिकित्सालय में रोगी निदान जांच उपकरणो के उद्घाटन सेपूर्व में आयोजित मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक में चिकित्सको को सम्बोधित कर रहे थे ।

उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जरूरत मंद की सेवा होनी चाहिए सरकारी अस्पताल तके आने वाले रोगियो के उपचार में किसी प्रकार कि कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए मेघवाल ने कहा कि छोटे छोटे रोगियो को चिकित्सक रैफर कर रहे इस प्रवृति को बदले ओर रोगियो की सेवा करे वैसे ही चिकित्सक भगवान का रूप होता है । बैठक में वैद्य भंवरलाल शर्मा ने कहा कि रोगियो की जांच का समय बढाने की मांग की । रोगियो की सेवा के लिए कोटेज वार्डो में ओर बेहत्तर सुविधा उपलब्ध करवाये । राजू सेठिया ने बैठक में बताया कि पुराने टायर अस्पताल के छतो पर पडे ओर टायरो में पानी एकत्रित होने से मच्छरो का प्रकोप बढ रहा है इसलिए पुराने समाना की समय पर निलामी करवाने की मांग की ।

एक व्यक्ति ने बैठक में कहा कि साहब ब्लड बैक के अभाव में मरिजो को चूरू जाना पडता है । जिस पर खेमाराम मेघवाल ने प्रस्ताव में लेकर राज्य सरकार को भेजने के आदेश दिये ।सरकारी अस्पताल में सी सी आधुनिक केमरे लगाने की स्वीकृति देते विघायक ने शीध्र दानदाताओ के सहयोग लगाने को अस्पताल परिसर में लगाए ताकि लपका गिरोह , अप्रिय वारदाताओ पर नियन्त्रण लग सके । डिजिटल एक्सरे ,पुली एलिनाइजर ,आधुनिक कम्प्युटर युक्त सोनाग्राफी के सम्बन्ध सरकार से गाईडलाईन नही आए तब तक मरिजो की जांचे नि:शुल्क करने आदेश विधायक ने दिये । इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खां, चिकित्सा प्रभारी डॉ सी आर सेठिया ,सभापति विजयराज शर्मा उपसभापति सैयद गौरी,हेमराज माली भाजपा के पार्षद पवन चितलागिया ,बुद्धिप्रकाश सोनी ,धीसुराम बागडा ,कन्हैयालाल सिसोदिया भंवरलाल गिलाण ,गोपाल सोनी ,,प्रहलाद जाखड ,विद्याधर पारीक ,रामसिंह अमरसिंह ,सहित अनेक भाजपा कार्यकत्ता थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here