राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में मरीजों के लिए खुशखबरी है। सरकारी अस्पताल में मरीजों की सरकारी अस्पताल में मरीजों की डिजिटल एक्स रे व वाटर कूलर तथा ऑटोमैटिक एनेलाइजर मशीन, कलर डवलर का उद्घाटन विधायक खेमाराम मेघवाल आज सोमवार को करेंगे।
डा. एन.के. प्रधान ने बताया कि ऑटोमैटिक एनीलाईजर मशीन जिसमें चार सौ प्रकार की जांचे एक साथ होगी। मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत आने वाली जांचों के अलावा अन्य जांचे रियायती दर पर की जायेगी। चूरू जिले में यह सबसे बड़ी एनलाईजर मशीन है। जो राजस्थान में दस चिकित्सालयों में से एक सुजानगढ़ को मिली है। चिकित्सालय परिसर का आधुनिक व सुविधाजनक बनाने के लिए मरीजों की सुविधार्थ अस्पताल परिसर में टीनशैड का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल का रंग-रोशन करवाया जा रहा तथा नये बैड, गद्दे, बैडशीट आदि मरीजों को उपलब्ध करवायें जायेंगे।