कस्बे के विभिन्न व्यापारिक एवं राजनैतिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित कर स्टेशन रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने की मांग की है। सुजानगढ़ व्यापार संघ के मंत्री संजय तुनवाल, संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अजय कुमार चौरडिय़ा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के धनपत घोड़ेला, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष मो. हनीफ, व्यापार मण्डल के मंत्री, भाजयुमो महामंत्री दीपक, भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष अनिल घासोलिया, भाजयुमो जिला महामंत्री खुशीराम चान्दरा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सीतादेवी, हौम्योपैथिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष जयन्त शर्मा, नवीन साड़ी सेन्टर, पन्नालाल ताराचन्द, परमानन्द देवेन्द्रकुमार आदि दुकानों के दुकानदारों के हस्ताक्षरित ज्ञापन में लिखा है कि स्टेशन रोड़ पर रामपुरिया कटला के बाहर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने की क्षेत्रिय विधायक से कईं बार लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बाद भी विधायक द्वारा इस बारे में ना तो कोई कार्यवाही की गई और ना ही कोई सन्तुष्टीपुर्वक जवाब दिया गया।
विधायक से नजदीकी के कारण आबकारी निरीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी व विधायक से सांठ-गांठ करके उक्त शराब की दुकान को ठेका नियमों के विरूद्ध आवंटित किया गया है। ज्ञापन में लिखा है कि अंग्रेजी शराब के ठेके के पास राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय स्थित है, जिसकी दूरी आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक द्वारा विद्यायक खेमाराम मेघवाल के दबाव में 230 मीटर दिखाकर स्वीकृति दी गई है। जबकि नगरपरिषद के जेईएन ने अपनी रिपोर्ट में ये दूरी मात्र 169.40 मीटर बताई है। ज्ञापन में बताया गया है कि जनसुनवाई के दौरान केन्द्रीय मंत्री निहालचन्द से शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर मिले थे, उन्होने हटाने की कोशिश की थी। लेकिन विधायक खेमाराम मेघवाल के कहने के कारण उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञापन में शराब की दुकान पर रात को आठ बजे बाद भी शराब बेचने तथा दिन में दुकान के अन्दर बैठाकर शराब पिलाने का आरोप लगाया गया है।