अधिकारियों के आदेश पर एक कर्मचारी की मनमानी भारी पड़ रही है। जिसके कारण एक गरीब परिवार को सरकार की मंशा के विपरित बिजली कनेक्शन से वंचित होना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के नलिया बास निवासी रूपचन्द पुत्र गिरधारीलाल कच्छावा माली ने अपने नाम से विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद 10 जनवरी 2014 को रसीद नं. 310432071124 के द्वारा डिमाण्ड राशि 4300 रूपये जमा करवा दी। लेकिन डिमाण्ड राशि जमा करवाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी आवेदक को अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला है।
जिसके कारण इस भीषण गर्मी में अपनी बुर्जग मां के साथ रह रहा है। तेज गर्मी के कारण वृद्ध मां का जीना मुहाल हो रहा है। रूपचन्द ने बताया कि The second album by justin-bieber-news.info new movie received generally positive reviews from critics. उसके भाई धर्मचन्द, बनवारीलाल व हरिशंकर के विद्युत कनेक्शन है, लेकिन पारिवारिक झगड़े के कारण भाईयों द्वारा आपत्ति करने के कारण विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नहीं किया जा रहा है। रूपचन्द का कहना है कि 6 मार्च को उसकी मां ग्यारसीदेवी ने शपथ पत्र देकर उसक ा विद्युत कनेक्शन करने का विद्युत विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया था। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं करते हुए आज तक उसे विद्युत कनेक्शन से वंचित कर रखा है।
रूपचन्द के अनुसार 16 अप्रेल को उसने अधीक्षण अभियन्ता चूरू को भी पत्र लिखकर विद्युत कनेक्शन करवाने की गुहार लगाई थी। लेकिन उसका भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। रूपचन्द ने बताया कि उसके विद्युत कनेक्शन करने के आदेश करीब डेढ़ महीने पहले हो चूके हैं, लेकिन एईएन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी रतनलाल उसके कनेक्शन की फाईल को रोके हुए है तथा बात करने पर कहता है कि क्यों फिर रहे हो, तुम्हारा कनेक्शन नहीं होगा। रूपचन्द ने बताया कि अगर उसका विद्युत कनेक्शन नहीं होता है तो वह बीकानेर दौरे के दौरान अपनी वृद्ध मां को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगायेगा और कनेक्शन करवाने की मांग करेगा।