
जिला परिवहन कार्यालय में करीब 14 लाख रूपये के गबन के दो मामले जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सुजानगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाये गये है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज ने लिखित रिर्पोट दी कि दिनांक 16 फरवरी से 26 जुलाई 2013 तक जिला परिहवन कार्यालय सुजानगढ़ में कैशियर के पद पर कार्य करते हुए कनिष्ठ लिपिक शुभम यादव ने विभिन्न वाहनों के टैक्स व फीस के रूप में जमा की गई ग्यारह लाख पचपन हजार सात सौ बारह रूपये का कम्प्यूटराईज्ड रसीदों में हेरफेर व डिलीट कर गबन कर लिया था।
विभागीय जांच में गबन के सामने आने पर 6 मार्च से 9 अप्रेल 2014 के मध्य विभिन्न चरणों में गबन राशि शुभम यादव ने जिला परिवहन कार्यालय के राजकीय कोष में वापस जमा करवा दी। गबन राशि पर जुन 2014 तक पेनल्टी व ब्याज 1,71,254 रूपये बकाया है। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज ने जिला परिवहन कार्यालय सुजानगढ़ में 27 जुलाई 13 से 20 जुन 14 तक कार्य करने वाले कनिष्ठ लिपिक अनुज स्वामी के खिलाफ दो लाख चवालिस हजार पांच सौ चौसठ रूपये के गबन करने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 18 फरवरी से 22 मई 2014 के मध्य अनुज स्वामी ने 2,71,593 रूपये जिला परिवहन कार्यालय के राजकीय कोष में वापस जमा करवा दिये थे। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।