संयुक्त निदेशक ने किया चिकित्सालय निरीक्षण

Department of Health

स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ हरबसल सिंह रायड ने मंगलवार को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निदेशक ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजो की कुशलक्षेम पुछी। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा करने के साथ ही सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में रोगियों से जानकारी ली और बेहतर सुविधा रोगियों को उपलब्ध चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिये।

चिकित्सालय प्रभारी डा. सी. आर. सेठिया ने संयुक्त निदेशक को बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सकों के पद रिक्त तथा नर्सिग स्टाफ के पद रिक्त है। संयुक्त निदेशक ने सरकारी अस्पताल के भर्ती मरीजो के वार्डों का दौरा कर वार्ड की सफाई, शौचालय के अलावा रोगियो से मिलने आने लोगो के लिए समय निधारित करने के निर्देश दिये। पीने के पानी के माकूल प्रबन्ध करने के लिए आर. ओ. फ्लिटर प्लांट लगाने के आदेश देने के साथ ही वाटर कुलर लगाने के लिए कहा गया है्र। निरीक्षण के दौरान मरीज के साथ आए रेखाराम ने संयुक्त निदेशक को बताया कि सरकारी अस्पताल में रोगियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here