लू लगने से एक की मौत

Death (2)

तेज गर्मी एवं लू लगने के कारण एक जने की मौत हो गई। वृत क्षेत्र के छापर थाना पुलिस के अनुसार अमनदीपसिंह पुत्र हरमेकसिंह जटसिख निवासी बजऐड़ी पंजाब ने रिपोर्ट दी कि रविवार दोपहर में उसके पिताजी हरमेकसिंह उम्र 46 वर्ष ने देवाणी स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन से ट्रक में पैट्रोल भरवाकर गाड़ी में सो गये।

तीन-चार घंटे बाद देखा तो उनके मुंह से झाग आ रहे थे। जिस पर उन्हे सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here