निकटवर्ती ग्राम बाघसरा पूर्व में पुराराम चाहर चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रात्रीकालिन किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन विघायक खेमाराम मेघवाल ने किया । आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में खिलाडियो से परिचय करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल पे कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है खेलो से शाररिक एवं व्ययाम के अलावा बोद्धिक विकास का सूचक है इस लिए खेला का विकास होना चाहिए ओर ग्रामीण प्रतिभाओ को खोज कर आगे बढाये ।
इस पूर्व में श्रवण कुमार चाहर ,विजयपाल चाहर ,ने बताया कि रात्रीकालिन किक्रेट प्रतियोगिता में ग्रामीण परिवेश की 32 टिमे भाग लेरही है ।अतिथियो का स्वागत बुलाराम गोदारा ,बीरबल ,गंगाराम गोदारा चंदा्रराम फगेडिया ने किया । मेघवाल के साथ जगदीश सेवदा कुम्भाराम ढुकिया ,प्रताप लेघा थे ।