गेड़ाप गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Cricket-Competition

तहसील के गांव गेड़ाप में रॉयल चैलेंज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रीकालीन प्रतियोगिता के दूसरे दिन सारोठिया व परावा के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें परावा ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। सारोठिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाये। जिसके जवाब में परावा की टीम मात्र 73 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार हमीद को दिया गया।

इसी प्रकार दूसरा मैच गेड़ाप बी व तैलाप के मध्य खेला गया। तैलाप ने टॉस जीतक र पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तैलाप ने गेड़ाप बी को 68 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए गेड़ाप बी ने 8.2 ऑवर में तीन विकेट खोकर जीत का परचम फहरा दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार गुड्डू को दिया गया। इससे पूर्व गत रात्री को जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत सिक्के के दो पहलू हैं।

खेलों से आपसी सौहार्द एवं समन्वय बढ़ता है। प्रतियोगिता के पहले दिन गेड़ाप व गुन्दूसर तथा ज्याक व बैरासर के बीच मैच खेले गये। जिनमें गुन्दूसर व ज्याक विजयी रही। इस अवसर पर बाघसरा सरपंच केशराराम गोदारा, भाषीणा सरपंच रामकरण लौळ, सारोठिया सरपंच रामकरण जाखड़, जीली सरपंच शिवरतन गोदारा, कल्याणसर सरपंच भागूराम सारण सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here