श्लोग्न के नीचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिखा देख कर मंत्री ने जताई नाराजगी

Chief Minister Ashok Gehlot

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सातवे दिन काबीना मंत्री नंदलाल मीणा ने सुजानगढ तहसील के एक दर्जन गांवो का दौरा कर ग्रामीणो से रूब रू होकर उनकी समस्या जानी । दौरे के सातवे दिन नंदलाल मीणा का काफिला ग्राम जीली पहुचा तो राजीव गांधी सेवा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिजली बचाओ ,पानी बचाओ सबको पठाओ श्लोग्न के निचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिखा देख कर मंत्री जी नराजगी जाहिर करते हुए विकास अधिकारी को बुलाकर कहा यह क्या है सरकार बदले छ माह होगए आज भी यह चल रहा है ।

इस का मतलब यह आप लोग ग्राम पंचायतो की बेठको में नही आते है ।मंत्री के आदेश के बाद श्लोग्न के निचे नाम को हटाया । तत्पश्चात ग्राम कानूता में जनसुनावाई के दौरान ग्रामीणो की शिकायत मिली की मानरेगा में मजदूरो को मजदूरी कम मिल रही है जिस पर विकास अधिकरी से जांच के आदेश दिये । सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा राम गोदारा ने कन्याओ के उच्च शिक्षा के लिए कन्या महा विद्यालय खोलने की मांग की ,पशु चिकित्सालय में चिकित्सक नही ,सरकारी अस्पताल में मशीने रिक्त पदो के भरने की मांग की । गांव में बन रहे खुर्रे के पास पाईप लाईन में गंदा पानी आने की शिकायत पर एक बार तो शोर शराबा हुआ लेकिन विधायक खेमाराम की समझाश के बाद मामला शांन्त हुए । सरपंच ने राशन कार्ड की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर करवाने की मांग की ।मंत्री का काफिला ग्राम बाघसरा आथूणा पहुचा तो विघायक खेमाराम मेघवाल ने जन सुनावाई करते हुए ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने ।

सरपंच प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने पशु चिकित्सालय में चिकित्सक का पद रिक्त होने पशुपालको परेशानी हो रही है ।शमसानघाट का रास्ता अवरूघ करने की शिकायत पर पटवारी से पंचायत कोष से समस का हल करने के निदेश दिये ।उसके बाद ग्राम भाषीणा में विघायक खेमाराम मेघवाल ने जन समस्या सुनी ओर मोक पर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया । विघायक खेमाराम मेघवाल ने राजीव गांघी सेवा केन्द्र के निर्माण की तारिफ की सभी जगह सेवा केन्द्रो में विनडो लगने चाहिए । दोरे के दौरान विघायक खेमाराम मेघवाल ,शासन सचिव सुदर्शन सेठी ,प्रहलाद जाखड बुद्धिप्रकाश सोनी ,रामप्रताप बिडासरा ,सहित प्रशासनिक अधिकारियो का काफिला साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here