कस्बे में नये एवं निवर्तमान बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव को लेकर प्रशासन एवं व्यापारियों व नागरिकों के बीच चल रही तनातनी के परिणामस्वरूप शुक्रवार को मदरसा मदीन तुलउलूम बिसायतियान के सदस्यों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बस स्टैण्ड को यथावत रखने की मांग की है। इसी प्रकार कस्बे के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 को खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि अशोक स्तम्भ के पास पुलिस ने नो एण्ट्री को बोर्ड लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 से बसों के संचालन को अवरूद्ध कर रखा है।
जिसके कारण रोड़वेज एवं निजी बसों को दूसरे दूरदराज के रास्तों से निकलना पड़ रहा है। ज्ञापन में सड़क निर्माण पूर्ण होने का उल्लेख करते हुए पुराने बस स्टैण्ड पर बसों का आवागमन सुचारू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में रेलवे बस स्टैण्ड व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश पीपलवा, नगरपरिषद के उपसभापति सैय्यद गौरी, पार्षद प्रदीप टाक, मनोज पारीक, तेजाराम, मूलसिंह, कन्हैयालाल, सूर्यप्रकाश शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, बनवारीलाल जोशी, रामधन जाट, रामस्वरूप शर्मा, नानू बिसायती, ओमप्रकाश सैनी, रफीक खान, गोबिन्दराम, भीकाराम, भंवरलाल शर्मा सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।