भाजपा के कार्यकत्र्ताओ की बैठक दिलीप धावल की अध्यक्षता में हुई

bjp

स्थानीय विधायक खेमाराम मेघवाल को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग भाजपा कार्यकत्ताओ मुख्यमंत्री से की है । भाजपा अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार के आवास भाजपा के कार्यकत्र्ताओ की बैठक दिलीप धावल की अध्यक्षता में हुई जिसमें कार्यकत्ताओ ने एक प्रस्ताव पारित कर क्षैत्रिय विधायक खेमाराम को राजस्थान सरकार में सुजानगढ को प्रतिनिधित्व मिले ओर मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री से की है । बैठक में पूर्व पार्षद रतनलाल नायक ,गणेश लाखन ,प्रेमराज अढवाल शिवा ढेनवाल ,नितेश बारबास ,राजेश सुगत ,जोरारामनायक प्रताप नायक ,सोहनलाल प्रजापत ,खडकचंद बावरी ,सहित अनेक भाजपा कार्यकत्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here