
वृत क्षेत्र के ग्राम खुड़ी में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे रतनगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक प्रेमकुमार देवल ने बताया कि ग्राम खुड़ी में साबिरा बानू की हत्या के प्रकरण में मृतका के ससुर बाबू खां पुत्र निजामुद्दीन व देवर फिरोज उर्फ सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
देवल ने बताया कि साबिरा के बिमार रहने के कारण ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। ज्ञात रहे कि गुरूवार को खुड़ी गांव में साबिरा बानो पत्नि सिराज खां की हत्या के आरोप में मृतका के पिता आमीन खां पुत्र अब्दुल रहीम निवासी कोटड़ी थाना क्षेत्र खण्डेला ने मृतका के सुसर बाब ुखां सास,देवर फिरोज उर्फ सदाम हुसैन के खिलाफ दहेज के लिए गला रेत कर हत्या करने का मामला सालासर थाने में दर्ज करवाया था।