पांच जुन से होगा किसानों को मुंगफली का भुगतान

Agricultural-Produce-Market

कृषि उपज मण्डी स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति का सहकारी विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार एन.के. मौर्य व राजफैड बीकानेर के क्षेत्रिय प्रबन्धक रणवीरसिंह चाहर ने अवलोकन किया। मौर्य ने बताया कि समिति के रिकार्ड की जांच होने जाने के बाद आगामी पांच जुन से किसानों को सीधे उनके खातों में ही मुंगफली खरीद का भुगतान कर दिया जायेगा।

रिकार्ड के मिलान एवं दुरस्तीकरण के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाकर कार्य समय पर पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि करीब तीन सौ किसानों का भुगतान बकाया है। किसान अपने भुगतान के लिए समिति के पास अपने फोटो युक्त पहचानपत्र की फोटो कॉपी, बैंक पास बुक की फोटो कॉपी मय आई.एफ.एस.सी. कोड तथा 20 बीघा से अधिक की गिरदावरी होने पर खेत की जमा बन्दी जमा करावें। समर्थन मूल्य पर मुंगफली खरीद के भुगतान की व्यवस्था एवं समीक्षा की गई है।

इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कम से कम समय में किसानों को भुगतान करने और शीघ्र ही चना खरीद शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर समिति व्यवस्थापक राजेश खीचड़, समिति अध्यक्ष सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here