समाजसेवी संस्था यंग्स क्लब की ओर से पक्षियों को बचाने के अभियान की शुरुआत सोमवार को क्लब परिसर में स्थित पेड़ों पर पानी के परिंडे लगाकर की गई। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण के क्षेत्र में पहल करते हुए यह अभियान शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि पक्षियों की घट रही प्रजातियों के संरक्षण के लिए मानवीय प्रयासों की नितांत आवश्यकता है।
जिसमें सभी लोग अपनी भागीदारी निभाते हुए मूक परिंदों की सेवा के लिए आगे आएं। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दानमल शर्मा, माणक रामपुरिया व विमल भूतोडिय़ा सहित कई लोग मौजूद थे।