जांच पडताल कर आइसक्रीम के नमूने लिए

Ice cream

जिला कलेक्टर के निर्देशो पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी द्वारा खाद्य सुरक्षा की एक टीम गठित कर जिले में खाद्य सुरक्षा के तहत शीतल पेय पदार्थ, आइसक्रीम व सड़े-गले फल-सब्जियों को नष्ट करने का अभियान बुधवार को कस्बे में चलाकर दो प्रतिष्ठानों पर जांच पडताल कर आइसक्रीम के नमूने लिए।

यह जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया ने बताया कि दो प्रतिष्ठानों के यहां से आइसक्रीम के नमूने लेकर जयपुर भिजवाये गये है। इसी प्रकार ग्राम पडिहारा में भी दो प्रतिष्ठानों के यहां से आइसक्रीम व मेंगो ड्रींक के नमूने लिये। सब्जी मण्डी में गले सडे फल फ्रूट व सब्जियों को नष्ट करवाकर हिदायत दी है। इस अभियान के तहत मदन लाल, नागरमल ढाका ने संयुक्त कार्यवाही की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here