प्राणी मात्र की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य – विमल पाटनी

Youngs Club

ग्रीष्म काल में यंग्स क्लब द्वारा गत एक माह से टैंकर्स द्वारा संचालित नि:शुल्क जल सेवा अभियान के प्रथम चरण में 235 टैंकर्स द्वारा नगर में नि:शुल्क जल सेवा की गई। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि योजना के द्वितीय चरण सोमवार को स्व. किशनलाल लालचन्द पाटनी की पुण्य स्मृति में प्रकाशचन्द विमल कुमार पाटनी के सौजन्य से आरम्भ किया गया। भामाशाह विमल पाटनी ने इस अवसर पर कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा के माध्यम से प्राणी मात्र की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य है।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि जल सेवा के माध्यम से कस्बे की गौशालाओं, प्याऊ, पशुओं की खेळी, वृक्षों तथा अपर्याप्त जलापूर्ति वाली गली – मौहल्लों में नि:शुल्क जल आपूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर अशोक बिनायक्या, विमल सेठी, महावीर छाबड़ा, सन्तोष गंगवाल, प्रकाश गंगवाल, सन्तोष छाबड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, विनय शर्मा ने किया। उल्लेखनीय है कि जल सेवा अभियान का प्रथम चरण स्व. मदनलाल पूनमचन्द छाबड़ा की पुण्य स्मृति में छाबड़ा परिवार के सौजन्य से पूर्ण हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here