स्व. अमित व करिश्मा पाण्ड्या की पुण्य स्मृति में आनन्दीलाल, शैलेन्द्र कुमार पाण्ड्या सरावगी गौहाटी प्रवासी के सौजन्य से यंग्स क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क चर्म व यौन रोग तथा दंत रोग चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला ने 287 रोगियों तथा दंत रोग चिकित्सक डा. एस.के. सोनी ने 54 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिगम्बर जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुशीलादेवी रामपुरिया ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर को सफल बनाने में मूलचन्द तिवाड़ी, रामचन्द्र टेलर, विनय शर्मा, डी.के. मालपानी, दानमल भोजक, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया, महावीर मीरणका ने सहयोग किया।