
कस्बे के वार्ड नं. 33-34 में अवैद्य रूप से शराब की खुली बिक्री रोकने व हरिजन बस्ती स्थित बालिका विद्यालय के पास से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर बाल्मिकी सत्याग्रह समिति के तत्वाधान में लोगों ने उपखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उपखण्ड अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि सुजानगढ़ की हरिजन बस्ती के वार्ड नं. 33-34 में काफी लम्बे समय से शराब की खुली बिक्री का गोरखाधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे परिक्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है व आम नागरिकों के जन जीवन पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में लिखा है कि हरिजन बस्ती के बालिका विद्यालय से महज 50 कदम की दूरी पर शराब का ठेका चल रहा है, जो हर दृष्टि से अवैद्य है।
ज्ञापन में लिखा है कि पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने से जनता में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन की शिथिलता एवं शराब माफियाओं के भारी प्रभाव के कारण इस धंधे पर रोक लगाये जाने के स्थान पर यह धंधा धड़ल्ले से निरन्तर बढ़ता जा रहा है। इस सम्बन्ध में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने भी उपखण्ड अधिकारी को पत्र प्रेषित कर देशी शराब के ठेके को बंद करवाने की मांग की है।
इसी प्रकार सुविकसित सुजलांचल विकास मंच ने भी ज्ञापन सौंपकर अवैद्य शराब के ठेके को बंद करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने से पहले लोगों ने नारेबाजी भी की थी। दीपक सुन्गत, तरूण ढ़ेनवाल, सोनू, राकेश, गजानन्द सियोता, प्रकाश लाखन, दिलीप धवल, लोकेश सियोता, लाला सियोता, मनोज गोयल, मुकेश दायमा, मूलचन्द रैगर सहित अनेक लोग शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।