अगुणा बाजार स्थित एक मकान में दिन दहाड़े हुई चोरी

Theft

कस्बे के अगुणा बाजार स्थित एक मकान में गुरूवार को दिन दहाड़े चोरी हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होम्योपैथ चिकित्सक डा. जगदीशप्रसाद दाधीच के परिवार के सदस्य गुरुवार दोपहर को दुलियां बास स्थित अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी के भात समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। भात समारोह में शामिल होकर करीब आधे घंटे के बाद वापस आए तो पाया कि घर में चोरी हो चुकी थी।

बताया गया है कि चोर ने अलमारी में रखे केवल पांच – दस हजार नकद रुपए ही चोरी किए। चोर ने घर में रखे किसी भी कीमती जेवर या अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया। इस चोरी की खास बात यह भी रही कि चोर ने सारे ताले घर में ही पड़ी चाबियों से खोले, एक भी आलमारी का ताला नहीं तोड़ा। सूचना मिलने पर थाने के सब इंस्पेक्टर रामकुमारसिंह मौके पर पहुंचे व मुआयना किया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here