उपखण्ड मुख्यालय सहित नजदीकी गांवों में पेयजल किल्लत गर्मी के शुरू होने के साथ ही सामने आने लगी है। शहर में दस दिनों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है तथा गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल समस्या गहराने लगी है। नगर परिषद के प्रतिपक्ष के नेता रामनारायण प्रजापत ने बताया कि शहर में अनेक वार्डों में दस दिनो से पानी की आपूर्ति किये जाने से लोग परेशान है।
उन्होने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों बार बार आग्रह करने के बावजूद भी पेयजल सप्लाई सुचारू करने पर उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। रामनारायण प्रजापत ने जिला कलक्टर को एक पत्र देकर शहर की जलापूर्ति में सुधार करवाने का आग्रह किया है ।