कस्बे वरिष्ठ नागरिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता नरसाराम फलवाडिय़ा ने भारतीय रेलवे बोर्ड के चैयरमैन व केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित कर नोखा-सीकर वाया बीदासर-सुजानगढ़ रेलवे मार्ग के लिए वित्तिय स्वीकृति एवं नई रेलवे लाईन बिछाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी बजट में स्वीकृत करने की मांग की है।
आरटीआई कार्यकर्ता फलवाडिय़ा ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के प्रत्यूत्तर में उत्तर – पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) जयपुर एवं उपसचिव राजस्थान सरकार ने जानकारी दी है कि नोखा-सीकर वाया बीदासर-सुजानगढ़ रेलवे लाईन की अपडेटिंग सर्वे रिपोर्ट 12 मार्च 2014 को रेलवे बोर्ड को भेजी जा चूकी है। लेकिन अभी तक रेलवे बोर्ड द्वारा रेल लाईन बिछाने की स्वीकृति नहीं मिली है।