पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनावें में अभूतपूर्व सफलता मिलने पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को बधाई प्रेषित की है। पत्र में गिलाण ने सुजानगढ़ में रेल सेवाओं, चिकित्सा सेवाओं, शिक्षा, सफाई, औद्योगिक विकास एवं सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की है। पत्र में क्षेत्रिय विधायक खेमाराम मेघवाल को राज्य मंत्रीमण्डल में शामिल करने की भी मांग की गई है। पत्र पर मंच के युवा अध्यक्ष गोपाल सोनी के भी हस्ताक्षर हैं।
sujangarh has a right to be a district as it is a progressive city and location around is fine too
Sujangarh jila jarur banega
Kab banega Sujangarh zila.
Didwana ke zila banene ke baad