सुजानगढ़ की निगाहबान होगी अब तीसरी आंख

Sujangarh

कस्बे के प्रमुख बाजारों एवं नगर में प्रवेश के मार्गों पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार के सानिध्य एवं नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सी.एल.जी. की बैठक में जनसहयोग से शहर में सीसी टीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया गया। एएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बैठक में उपस्थित व्यापारियों एवं नागरिकों ने देखते ही देखते 38 कैमरे लगाने के लिए अपने सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने नाम व मोबाईल नम्बर लिखवाये। सीसीटीवी कैमरों को लगाने का स्थान तय करने के लिए नौ सदस्यीय समिति बनाई गई।

बैठक में बस स्टैण्ड को नये स्टैण्ड पर स्थानान्तरित करने के लिए भी उपस्थितजनों से चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि रेलवे बस स्टैण्ड पर सवारी के चढऩे व उतरने जितनी देर ही बसें ठहर सकती है। इससे ज्यादा समय यहां पर बसें नहीं रूक सकती। व्यापारियों ने ऑटो रिक्शा का किराया तर्कसंगत करने एवं ऑटो रिक्शा के नम्बर एवं उसके चालक के बारे में पूरी जानकारी थाने में रखने की मांग की। बैठक में अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने 11 हजार रूपये नगद देने की भी घोषणा की।

बैठक में पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, थानाधिकारी उम्मेदसिंह, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पवन चितलांगिया, प्रदीप तोदी, बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मण्डावरिया, हेमराज माली, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, भंवरलाल गिलाण, बजरंग सोनी, सन्तोष बेडिय़ा, पवन दादलिका, प्रेम घासोलिया, प्रेम तुनवाल, जितेन्द्र मिरणका, सुभाष जोशी, सुभाष ढ़ाका, युसुफ गौरी, अयूब छींपा, नीलम कुमार गंगवाल, महेश पारीक, विष्णुदत त्रिवेदी, पवन रांकावत, मुकुल मिश्रा, हाजी हाकम अली खान सहित अनेक व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here