
सोने चांदी के गहने लेकर पार होने के आरोप का मामला एक पति ने अपनी पत्नि के खिलाफ दर्ज करवाया है। साण्डवा पुलिस के अनुसार हनुमानसिंह पुत्र लादूसिंह जाति राजपुत ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसका विवाह करीब दस पूर्व महाराष्ट के आकोला की संगीता के साथ हुआ था। संगीता व उसकी मां दस हजार रूपये नगदी के साथ ही सोने की एक चैन, सोने की अंगुठी लेकर पार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।