स्थानीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजित समर कैम्प के समापन पर रविवार को सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सम्मेलन की मंत्री सुनीता मितल ने बताया कि प्रन्दह दिवसीय समर कैम्प में ब्यूटीशियन एवं पाक कला विशेषज्ञ सुनीता रावतानी ने प्रशिक्षण दिया। डांस क्लासेज मेघना भूतोडिय़ा ने ली।
समापन समारोह के अन्त में सभी प्रतिभागियों ने रैम्प पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सौंदर्य प्रतियोगिता में ड्रैसिंग्र साड़ी ट्रैपिंग और हैयर स्टे्रस का प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सम्मेलन अध्यक्ष सपना बगडिय़ा ने आभार व्यक्त किया। सुनीता रावतानी ने पर्सनल्टी डवलपमेन्ट के सम्बन्ध में आवश्यक टिप्स दिये। संचालन सुमन मिरणका ने किया। समर कैम्प को सफल बनाने में बबीता, सुलोचना, सुनीता तोदी, निविदा मंगलुनिया, सुशीला क्याल, अनू तोदी आदि ने सहयोग दिया।