वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष हरिकृष्ण व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेल सेवाओं के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बीकानेर-डेगाना सवारी गाड़ी को दोबारा चलाने, सादुलपुर से मेड़ता रोड़ के बीच सवारी गाड़ी शुरू करने, जयपुर-बीकानेर वाया रतनगढ़ – डेगाना होकर चलाने, नोखा-सीकर वाया सालासर रेलमार्ग के लिए बजट घोषित करने की मांग की। उक्त जानकारी समिति महासचिव मांगीलाल पुरोहित ने दी।