रेल सेवाओं के विस्तार की मांग

indain Rail services

वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष हरिकृष्ण व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेल सेवाओं के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बीकानेर-डेगाना सवारी गाड़ी को दोबारा चलाने, सादुलपुर से मेड़ता रोड़ के बीच सवारी गाड़ी शुरू करने, जयपुर-बीकानेर वाया रतनगढ़ – डेगाना होकर चलाने, नोखा-सीकर वाया सालासर रेलमार्ग के लिए बजट घोषित करने की मांग की। उक्त जानकारी समिति महासचिव मांगीलाल पुरोहित ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here