चोरों ने दिन दहाड़े की लाखों की चोरी

Theft

कस्बे के प्रगति नगर में पुलिस के ध्येय वाक्य आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय को धत्ता बताते हुए दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखी निसरनी के सहारे छत पर पंहुच कर वहां से नीचे उतरने के दरवाजे को तोड़कर नीचे मकान में उतर कर कमरों में रखी आलमारी, सन्दूक को तोड़कर उनमें रखे करीब दस लाख रूपये कीमत के गहने तथा बीस हजार रूपये नगदी चुराकर ले गये। चोरों के पैरों के निशान भी मौके पर मिले हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस थाने के एएसआई मांगीलाल ने मौका-मुआयना किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीथाराम पुत्र पुरखाराम गुलेरिया निवासी प्रगति नगर सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसके भानजे सुरेश व प्रकाश चौधरी इटली रहते हैं तथा उनकी औरतें घर पर रहती हैं। सोमवार सुबह नौ-साढ़े नौ बजे बच्ची को दिखाने के लिए वे अस्पताल गई थी। 11:30 बजे वापस आकर देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति निसरनी लगाकर घर में प्रवेश कर मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here