पूर्व शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने अपने समर्थको के साथ लाडनूं पुलिया से पैट्रोल पम्प तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर निर्माणाधीन सीमेण्टेड सड़क का आवलोकन किया।
मंगलवार शाम को पूर्व शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल, पूर्व प्रघान पूसाराम गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, इदरीश गौरी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, धर्मेंद कीलका सहित अपने सैंकडों समर्थको के साथ निर्र्माणाधीन सीमेन्टेड सड़क का रेलवे बस स्टेण्ड पर जाकर निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी विनोद जोशी व ठेकेदार मनोज शर्मा, महेन्द्र शर्मा को सड़क की गुणवता में कमी नही रहने और वाल टु वाल सड़क बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण पूर्ण होने से शहर का सौंदर्यकरण बढ़ सकेगा।