नरेन्द्र मोदी के देश के 15 वें प्रधानमंत्री की शपथ भाजपाईयो में जश्न मनाना शुरू कर दिया। कस्बे के प्रगति नगर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने अपने आवास समृद्धि पर मौहल्ले की अनेक महिलाओं के साथ नरेन्द्र मोदी मंत्रीमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह देखा तथा मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही उपस्थित महिलाओं को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने कहा कि देश की जनता ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई को बढ़ावा देने वाले कांग्रेस के कुशासन को अपने वोट की ताकत से उखाड़ कर फेंक दिया है।
देश में अब जनता का राज शुरू हुआ है। माटोलिया ने देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित उनके सभी मंत्रियों को बधाई सन्देश प्रेषित करते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए नये आयाम स्थापति करने की विश्वास व्यक्त किया है। माटोलिया ने कहा कि मेहनत के बल पर एक चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बना है। इसलिये अपने लक्ष्य प्रति सजग रहते हुए बुलन्द हौंसलों के साथ मेहनत करते रहे, एक दिन कामयाबी अवश्य कदम चूमेगी। रूकमणी प्रजापत, मीना दर्जी, चन्दा शर्मा, राधा सैन, शान्ति दर्जी, इन्द्रा मूलचन्दानी, चम्पा मेघवाल, शान्ति प्रजापत, चन्दा प्रजापत, हुलासीदेवी प्रजापत, राजू मेघवाल, छोटू, मिकू, शान्ति मेघवाल, सावित्री, सरोज, सिमरन, रेखा सहित इस अवसर पर उपस्थित अनेक महिलाओं ने मोदी की ताजपोशी की माटोलिया को बधाई दी।
इसी प्रकार गांधी चौक में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर नमो टी स्टाल लगाई गई। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, विष्णुदत त्रिवेदी, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, पवन माहेश्वरी, हेमराज माली, गोपाल सोनी, एड. प्रदीप कठातला, मनीष दाधीच, मनीष गोठडिय़ा, विरेन्द्र सोनी, बनवारी गुरू, महेश जोशी, खुशीराम चान्दरा, देवेन्द्र शर्मा, अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, श्रीकान्त ओझा, सन्दीप सोनी, पूसराज सोनी, जितेन्द्र भार्गव, राजकुमार कोटिया, सुभाष जांगीड़, वेंकटेश शर्मा, मांगीलाल गुर्जर, गोविन्द जोशी, रमेश सोनी, राधेश्याम सोनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।