चालीस लाख की व्यर्थ पड़ी मशीन को सेट करवाकर मरीजों को लाभ पंहूचाये – खेमाराम

Medical Relief Society

विधायक खेमाराम मेघवाल ने सरकारी अस्पताल में मेडीकल रिलिफ सोसायटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करें। सरकारी अस्पताल में आने वाला रोगी गरीब है इसलिए उस पर किसी प्रकार का व्यय भार नहीं बढाया जाए। मेघवाल ने सरकारी अस्पताल में एक माह से चालीस लाख की मशीन सेट करने के अभाव में व्यर्थ पडी है, उसको तुरन्त सेट करवा कर मरीजो के उपयोग लाए, जिससे छोटी-छोटी जांचों के चक्कर में मरीजो को अनावश्यक खर्च का बोझ नहीं उठाना पड़े। बैठक में राजेश गौड ने नई मशीन व डिजिटल एक्सरे मशीन की क्या दर तय कि जाए। जिस पर विघायक ने कहा कि पहले मशीन को सेट करे, उसके बाद नि:शुल्क एक्सरे उपलब्ध करवाकर मरीजों को लाभान्वित करें।

सरकारी अस्पताल में आने वाला रोगी साधारण परिवार का होता है इसलिए सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधा में मरीज को मिलनी चाहिए। विधायक ने काम नहीं करने वाले ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये। प्रभारी डा. सी.आर. सेठिया ने बताया कि सरकारी अस्पताल को आधुनिक बनाने के लिए सी. सी. टी.वी. कैमरे व शीतल जल की प्याऊ, नये पलंग गद्दे, नर्सिग स्टाफ के लिए चार वाटर कुलर लगाने व डेली वेजेज कर्मचारियो की नियुक्ती करने पर बैठक में चर्चा हुई। सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ सी आर सेठिया ने विधायक से कहा कि चार पद नर्सिग स्टाफ का रिक्त पड़े है, इसलिए उन रिक्त पदों पर भर्ती शीध्र करवाएं। विधायक ने कहा कि रिक्त पदो की पूर्ति के प्रयास किये जाएगें। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकारी अस्पताल में सरकारी योजना को हर सुरत में रोगियो को मिलनी चाहिए । बैठक में नगर परिषद सभापति डॉ विजयराज पुजारी, डॉ मैनपाल सिंह, तहसीलदार ताराचंद बंसल, समाजसेवी पवन तोदी, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित सरकारी अस्पताल के चिकित्सक व भाजपा कार्यकत्ता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here