पेयजल व्यवस्था के नहीं सुधरने पर आन्दोलन की चेतावनी

Drinking water

युवा सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करवाने की मांग की है। पत्र में बोरड़ ने लिखा है कि इस भीषण गर्मी में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण महिलाओं को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

हालात ये है कि 10-15 दिनों से पेयजल आपूर्ति हो रही है, जो भी मात्र 10-15 मिनट के लिए, जो अपर्याप्त है। पत्र में लिखा है कि पेयजल सप्लाई के हालात दिनों दिन बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। पत्र में चेतावनी दी गई है कि अगर समय रहते व्यवस्था नहीं सुधरी तो जनता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने को मजबूर होगी। जिसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा। पत्र में आला अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों पर चिर निद्रा में सोने के साथ ही पेयजल सप्लाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here