सांडवा थानान्तर्गत ग्राम लालगढ व जीली की दो विवाहिताओं अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडना का मामला जरिए इस्तगासा के दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंचनदेवी पुत्री भंवरलाल जाति सुथार ने अपने पति जेठाराम, ससुर किसनाराम, पुष्पादेवी पत्नी किसनाराम, सुमन पुत्री किसनाराम निवासी नोहडिया के खिलाफ दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि कंचनदेवी की शादी 15 अगस्त 2013 को जेठाराम के साथ हुई थी। इसी प्रकार किरण देवी पुत्री प्रभुलाल चारण निवासी जीली ने पुलिस को बताया कि देवीदान पुत्र नेतानन्द चारण, नेतानंद, मनीकंवर निवासी रामगढ़ शेखावाटी के विरूद्ध दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है ।