करिश्मा व पूनम ने बढ़ाया सुजानगढ़ का मान

punam soni

karishma

कस्बे की सुरजकुमारी गाड़ोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान वर्ग की जिला मैरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं कस्बे को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि विद्यालय की छात्रा करिश्मा पुत्री रणवीरसिंह – कमलेश कंवर ने विज्ञान वर्ग में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

भदौरिया ने बताया कि विद्यालय की छात्रा पूनम सोनी पुत्री रमेश कुमार-मंजूदेवी सोनी ने 89.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वरियता सूची में स्थान बनाने वाली दोनो ही छात्राओं करिश्मा व पूनम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। करिश्मा ने ने बताया कि वह रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करती है। करिश्मा ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती है। इसी प्रकार पूनम सोनी ने बताया कि वह रोजना पांच घंटे पढ़ाई करती है तथा वह डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here