बीकानेर एण्टीविजन की टीम ने गुरूवार को कस्बे की रेडीमेड की फर्म का वाणिज्यक कर का सर्वे किया। बीकानेर एण्टीविजन की एसीटीओ चित्रासिंह के नेतृत्व में टीम में शामिल दिनेश चौधरी, संजीव चौधरी व कन्हैयालाल ने आथुणा बाजार स्थित बालाजी वस्त्रालय में सेल्स टैक्स का सर्वे किया। एसीटीओ चित्रासिंह ने बताया कि स्टॉक की जांच चल रही है तथा खातों को पेश किया गया है, जिनकी भी जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक सर्वे की कार्यवाही जारी थी। एण्टीविजन टीम की कार्यवाही से कस्बे के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।