निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में दो बाल विवाह होने की सूचना ने प्रशासन को परेड करवा दी। विवाह भी दो की जगह एक निकला तथा उस विवाह में भी बारात सुबह करीब नौ बजे बीकानेर जिले केे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लिए रवाना हो गई। तहसीलदार ताराचंद बंसल ने बताया कि ग्राम गोपालपुरा में दो नाबालिगों का विवाह होने की इतला मिलने पर विकास अधिकारी व महिला एवं बाल विकास अधिकारी के साथ मैं मौके पर पहुचा तो पता चला कि जिस बालविवाह की सूचना मिली थी, उसकी बारात तो सुबह नौ बजे श्रीडुंगरगढ के लिए रवाना हो गई।
बंसल ने बताया कि इसके सम्बन्ध में श्री डुंगरगढ प्रशासन को भी सूचना भेजी गई। गोपालपुरा सरपंच अमराराम ने बताया कि एक ही शादी है वह भी बरात सुबह साढे नौ बजे रवाना हो गई है। पता करने पर दुल्हे की उम्र 21 वर्ष होने की पुष्टी हुई है। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद ने बताया कि मेरे निर्देशन पर तहसीलदार व विकास अधिकारी व महिला एवं बाल विकास अधिकारी को मौके पर भेजा गया है उन्होने ने बताया कि एक युवक की बरात यहां से सुबह नौ बजे श्री डुंगरगढ के ग्राम हीरावती रवाना हो चूकी थी। लेकिन राशनकार्ड में उक्त दुल्हे की उम्र 21 है फिर भी डुगरगढ प्रशासन को सूचाना भेजी गई है ।