एक निजी बस के चालक ने साण्डवा थाना में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगदीश पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी नागौर ने बताया कि मेरी बस नागौर से बीकानेर चलती है 14 मई को बस के लालगढ पंहुचने पर उसकी बस के चालक रफीक के साथ चार पांच युवकों ने मारपीट कर चौटे पहुचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।