
आम चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलने पर कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार में व्यापारियों का मुंह मीठा करवाकर बधाईयां दी। वैद्य भंवरलाल शर्मा, खुशीराम चान्दरा, कमल माली, महेश जोशी आदि कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर व्यापारियों को गुलाब जामुन बांटकर भाजपा की सरकार बनने की बधाईयां दी। इसी प्रकार हरिजन बस्ती में गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, गोविन्द टाक, कालू तेजस्वी, दिलीप धवल, संजय आर्य, गणेश लाखन, धीरज आर्य सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर पटाखे चलाये तथा मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया।