राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पी.एम.ओ. को पत्र प्रेषित कर जानकारियां मांगी

Bgdiyha Government hospital

कस्बे के युवा समाजसेवी एवं कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने शहर के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पी.एम.ओ. को पत्र प्रेषित कर विभिन्न प्रकार की जानकारियां मांगी है। पत्र में बोरड़ ने पुछा है कि कितने चिकित्सक एवं पैरामेडीकल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है? गायनो महिला पद पर पुरूष चिकित्सक के त्याग पत्र लम्बित है या स्वीकृत हुआ है या नहीं? संस्थापन पदों पर कार्यरत चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने तथा भामाशाह बगडिय़ा प्रतिनिधि द्वारा आप द्वारा की गई मांगो को तत्पर स्वीकृति मिल जाने के बावजूद अस्पताल प्रशासन में परिवर्तन एवं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के समक्ष दिखाई न देने के पीछे क्या लौजिक है? राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसाइटी की वर्ष मेंकितनी बैठकें होती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here