कस्बे के वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया व युवा समाजसेवी बसन्त बोरड़ ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर ऑटो चालकों द्वारा मनमानी पूर्वक बढ़ाये गये ऑटो किराये को तर्क संगत बनाकर आम जनता को राहत प्रदान करने की मांग की गई है।
पत्र में लिखा है कि जिले के अन्य कस्बों एवं नगरपालिका क्षेत्रों में बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन से अधिक दूरी होने बावजूद भी वहां पर किराया सात रूपये निर्धारित है, जबकि इसके विपरित सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड से घंटाघर तक कम दूरी होने के बावजूद भी किराया दस रूपये वसूले जा रहे हैं। पत्र में लिखा है कि पूरे जिले में पैट्रोल व डीजल की दरें एक समान होने के बावजूद ऑटो किराये की दरों में अन्तर आना व ऑटो चालकों की मनमानी प्रशासन की अनदेखी का ही परिणाम है। पत्र में किराये को तर्क संगत बनाकर आम आदमी, व्यवसायी एवं बाहरी व्यक्तियों को इस लूट से राहत दिलाने एवं भविष्य में सी.एल.जी. की बैठक अथवा जिला प्रशासन की बिना पूर्व स्वीकृति किसी प्रकार की वृद्धि नहीं किये जाने की मांग की है।