

स्थानीय पुलिस थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मांगीलाल जाट निवासी गुडावड़ी ने रिपोर्ट दी कि सोमवार शाम को वह सालासर रोड़ स्थित होटल नीलकमल पर बैठा हुआ था। तभी राजा जाट व रामचन्द्र जानूं आये और लोहे की छड़ से उस पर जानलेवा हमला किया तथा भागते समय पांच सौ रूपये छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।












